वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आरा के सांसद और रेल समिति के सदस्य सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण और निगमीकरण कर रही है। यह आम जनता के लिए घातक है। वह रविवार को लहरतारा स्थित न्यू लोको कॉलोनी के इंद्रप्रस्थ सामुदायिक सभागार में इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (आईआरईएफ) के चौथे त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन खुले सत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने नई पेंशन योजना (एनपीएस) कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ बताया। विशिष्ट वक्ता आईआरईएफ के महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाली की हमारी लड़ाई दृढ़ और अटल है। विशिष्ट आमंत्रित अतिथि डीआरएम आशीष जैन (एनईआर, वाराणसी मंडल) ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ...