लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सार्वजनिक उद्यम विभाग ने प्रदेश के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश एक जनवरी 2025 से प्रभावित होंगे। आदेश का लाभ उन सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों को मिलेगा, जिनकी माली हालत अच्छी नहीं है। एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स पाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एक जनवरी 2025 से मूल वेतन का 55% डीए दिया जाएगा। एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतनमान पाने वाले अधिकारियों व कर्मचारी, जिन्होंने वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों पर लिए गए निर्णयों के अनुसार पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स का चयन नहीं किया है, उन्हें एक जनवरी 2025 से मूल वेतन का 252% डीए दिया जाएगा। वहीं, एक जनवरी 1996 से पुनरीक्षित वेतन पाने वाले अधिकारी व कर्मचारी जिनके वेतनमान ए...