फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- शासन द्वारा गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दौरान सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक संचालित सभी बोर्ड के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जबकि मतदान केंद्र खुले रहेंगे। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर एसआईआर सर्वे के गणना पत्रक एकत्रित करेंगे। 20 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस मनाया गया था। शासन ने बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 24 नवंबर सोमवार का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था, लेकिन इसमें संशोधित करते हुए अब मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। सबंधित केंद्रों के बीएलओ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत सुबह सात बजे से अपने क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं से गणना पत्रक एकत्रित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शि...