दरभंगा, दिसम्बर 13 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर गांव निवासी स्व. सूर्यकांत झा उर्फ बुच्ची बाबू के पौत्र तथा ज्योति कुमार झा के इकलौते पुत्र सार्थक झा ने कूचबिहार ट्रॉफी एलीट के तहत हरियाणा के विरुद्ध पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे यूथ फर्स्ट क्लास मुकाबले में 80 रनों की साहसिक पारी खेलकर पूरे सूबे का नाम रौशन किया है। सार्थक की इस बेहतरीन पारी की बदौलत बिहार की टीम मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रही। लगातार मैच हारकर दबाब में खेल रही बिहार टीम के सामने हरियाणा की टीम ने 145.4 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 541 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। जवाब में बिहार की टीम ने आयु रविशंकर के 115, मो. आलम के 102 तथा सार्थक झा के 80 रनों की बदौलत मैच को ड्रॉ करवाकर लगातार चल रहे हार के सिलसिले को रोक दिया। सार्थक की इस उम्दा पारी से क्षेत्र के लोगों में ह...