भागलपुर, जुलाई 30 -- नवगछिया आदर्श थाना के पकड़ा में सार्जन कुमार की हत्या के बाद अब आरोपी उनके परिजनों को केस उठाने और जान मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर अपने जान की रक्षा के लिए गुहार लगाई है। मृतक के पिता सुभाष राय ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि सात जुलाई को मेरे बड़े बेटे सार्जन की हत्या बदमाशों ने पैसे के लेनदेन में गोली मारकर कर दी थी। घटना के बाद केस के नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण वे खुलेआम घूम रहे हैं और घर पर आकर केस उठाने का दबाव देने के साथ जान मारने की धमकी दे रहे हैं। मृतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...