नई दिल्ली, जुलाई 22 -- स्मॉलकैप स्टॉक एसएमएल इसुजु सारे रिकॉर्ड तोड़कर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। स्मॉलकैप कंपनी एसएमएल इसुजु के शेयर मंगलवार को BSE में 10 पर्सेंट चढ़कर 3675.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने एक महीने में ही शेयरधारकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। एक महीने में एसएमएल इसुजु के शेयरों में 104 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पहली तिमाही के शानदार नतीजे के बाद एसएमएल इसुजु के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1030.90 रुपये है। 5 महीने में 221% चढ़ गए हैं एसएमएल इसुजु के शेयरस्मॉलकैप कंपनी एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के शेयर पिछले पांच महीने में 221 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 21 फरवरी 2025 को 1145.20 रुपये पर थे। एसएमएल इसुजु के शेयर 22 जुलाई 2025 को BSE में 3675.15 र...