बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- अस्थावां, निज संवाददाता। सारे थाना क्षेत्र के जंगीपुर रोड में राइस मिल के पीछे बाग से 1320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। दो धंधेबाजों को भी पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक से शराब की खेप उतरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही छापेमारी की गयी। शराब के साथ झारखंड के चतरा जिला के झटखारी थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी संदीप कुमार यादव व पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र के रुडीडीह गांव के ईसराजू अंसारी को पकड़ा गया। इस मामले में सात नामजद व तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक के साथ दो मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। छापेमारी टीम में बबलू कमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...