नई दिल्ली, जून 5 -- 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को पनाह देने के मुद्दे पर सांसदों का प्रतिनिधिमंडल अब विदेश दौरों से लौटने लगा है। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अगुवाई में भी एक दल सऊदी अरब, बहरीन, अल्जीरिया और कुवैत से स्वदेश लौट आया है। इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर सरकार का रुख दुनिया के सामने रखना था। देश लौटने के बाद एक साक्षात्कार में पांडा ने बताया कि इस्लामिक देशों ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा की गई चर्चा के दौरान दो टूक लहजे में माना और इस बात को दोहराया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ही आतंकवाद जैसी फसाद की जड़ है। हालांकि, इन इस्लामिक देशों ने भारत के साथ अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए भविष्य के लिए भारत को एक अवसर के रूप में...