बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- अस्थावां, निज संवाददाता। सारे थाना क्षेत्र के खेतलपुरा, नौरोजपुर, मुर्गियाचक, बलवापर आदि गांवों में गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। विधानसभा चुनाव को लेकर निकाले गये मार्च में अधिकारियों ने लोगों से बात कर उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गांवों और भीड़भाड़ वाले इलाके में पैदल गश्ती की गयी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या सौहार्द बिगाड़ने का काम करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमलोगों से भी सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...