मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- स्पिक मैके द्वारा आयोजित बांसुरी वादन कार्यक्रमों एमजी वर्ल्ड विज़न स्कूल तथा महामना मालवीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रमों में श्रोताओं को देश की सांस्कृतिक विरासत की भव्यता के दर्शन पाने का दुर्लभ अवसर मिला। स्पिक मैके द्वारा विगत तीन दिनों में बांसुरी वादन की 6 कार्यक्रमों की विशिष्ट श्रृंखला आयोजित की गई। विख्यात बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने बुधवार को एमजी वर्ल्ड विज़न स्कूल में एक अत्यंत सुंदर राग वसंत मुखारी में आलाप तथा विलंबित व द्रुत गत में बंदिशें प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा में तो सभी बच्चों ने बांसुरी के सुर में सुर मिलाकर गाने का भी भरपूर आनंद उठाया। महामना इंटर कॉलेज में पंडित चेतन जोशी ने राग पटदीप की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी। बनारस घरा...