बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- रहुई के मल्लीचक समेत कई आंगनबाड़ी सेविकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान सेविकाओं ने रंगोली, मेहंदी व गीत के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को किया जागरुक हवनपुरा, पेशौर व मोरा-तालाब, सुपासंग, सोसंदी पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में चलाया गया अभियान फोटो : मल्लीचक वोटर : रहुई प्रखंड के मल्लीचक आंगनबाड़ी केन्द्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल महिला पर्यवेक्षिका अनीता सिन्हा व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड की हवनपुरा, पेशौर, मोरा-तालाब, सुपासंग, सोसंदी समेत अन्य पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में शनिवार को पंचायत स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। हवनपुरा पंचायत के मल्लीचक आंगनबाड़ी केन्द्र में पंचायत के आठ आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं शामिल हुईं। महिला पर्यवेक्षिका अनीता कुम...