नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बॉलीवुड सिंगर शान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज देने के अलावा कई रियलिटी शोज होस्ट भी किए हैं। शान अपने करियर की शुरुआत में जी टीवी के पॉपुलर शो 'सारेगामापा' में बतौर होस्ट नजर आए, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था। सिंगर ने बताया कि उन्हें हिमेश रेशमिया ने इस शो को न छोड़ने की सलाह दी थी। न इसके बावजूद उन्होंने 'सारेगामापा' छोड़ा और इसके बाद आदित्य नारायण बतौर होस्ट छा गए। शान ने कहा कि आज भी मुझे हिमेश रेशमिया की बात याद है।टीवी पर सफर दरअसल, जी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' सबसे पसंद किए जाने वाला शो था। इस शो ने कई सिंगर्स और एंकर्स को भी स्टार बनाया है। साल 2002 में गायक शान ने शो की कमान संभाली, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। हाल ही में Mashable I...