नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में सत्ता में बैठी भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। असम की बीजेपी इकाई ने शुक्रवार को फैसला किया कि वह 2026 का विधानसभा चुनाव अपने सहयोगियों के साथ ही मिलकर लड़ेगी। विधानसभा की कुल 126 सीटों में से भाजपा का लक्ष्य 103 सीटों पर जीत हासिल करना होगा। बाकी सीटें सहयोगी दलों के लिए होंगी। असम बीजेपी की कोर कमेटी में लिए गए इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पार्टी का विकास का मॉडल काफी मजबूत है। इसकी वजह से पार्टी राज्य में आसानी से चुनाव जीत जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली की जीत के बाद अब बीजेपी असम में भी जीत दर्ज करेगी। हालांकि, सरमा ने कहा कि भले ही भाजपा ...