नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- ढेर सारे सरकारी IDs और डॉक्यूमेंट्स को सेफ रखना अक्सर बड़ी चुनौती साबित होता है और कइयों को इनके खोने का डर रहता है। इसी के सॉल्यूशन के तौर पर भारत में डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई DigiLocker सेवा आज करोड़ों लोगों के लिए बेहद काम की साबित हो रही है। यह एक ऐसा ऐप और प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज-जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन RC, मार्कशीट, इंश्योरेंस पेपर, मेडिकल रिपोर्ट वगैरह को सुरक्षित रूप से डिजिटल रूप में रख सकते हैं। इससे ना सिर्फ फिजिकल डॉक्यूमेंट carry करने की झंझट खत्म होती है, बल्कि आपका समय और मेहनत भी बचती है। नागरिकों के लिए लॉन्च की गई DigiLocker सेवा भारत सरकार की Digital India Initiative का हिस्सा है। यह एक क्लाउड-बेस्ड डिजिटल स्टोरेज सर्विस है, ...