अमरोहा, अक्टूबर 18 -- गजरौला, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन सयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों ने मंडी समिति गजरौला पर पिछले तीन दिन से धान की तोल बंद होने के विरोध में शुक्रवार को धरना दिया। जिसके बाद धान की तोल शुरू करा दी गई। मंडी इंस्पेक्टर से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने वार्ता कर बताया कि कि जिस धान में 67 प्रतिशत चावल निकलेगा, उसी धान को खरीदने की गाइडलाइन सरकार से प्राप्त हुई है। इसे लेकर वहां मौजूद किसान भड़क गए व कार्यालय की तालाबंदी करने लगे। तभी डिप्टी आरएम से संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष से मंडी इंस्पेक्टर ने बात कराई। नरेश चौधरी ने कहा कि किसान को ब्लॉक के द्वारा बीज दिया गया है। किसान ने अपने घर में बीज पैदा नहीं किया। जिस वैरायटी में मानक से कम निकलता है, उस वैरायटी को किसान को क्यों बेचा गया। सरकार की गलती को किसान नहीं भ...