समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- वारिसनगर। विशनपट्टी गांव में पुलिस ने शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान दो सहोदर भाई को गिरफ्तार कर उसी घर से भारी मात्रा में शराब, ्प्रिरट, लेबुल, मशीन व शराब ले जाने वाले वाहन को भी जब्त किया है। इधर मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को गुप्त सुचना मिली की सारी विशनपट्टी में कुछ युवक शराब बनाने की उपकरण ख़रीदकर लाकर अवैध ढंग से शराब बना रहे है। सुचना के साथ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी जग निवास शर्मा, सुप्रिया आर्या, राजु प्रसाद यादव, रहमत खान आदि पुलिस टीम ने छापेमारी की तो कई लोग भाग खड़े हुए। इसके बाद दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उक्त घर से 648 पीस टेट्रा पैक, 70लीटर ्प्रिरंट, भारी मात्रा में रेफर, शराब पैक करने की मशीन, शराब बनाने की कलर व वाहन बरामद की ग...