नई दिल्ली, जुलाई 14 -- गुरुग्राम में भारी बारिश के दौरान क्टर 49 में एक खुले नाले में गिरने से एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 27 वर्षीय शैलेंद्र के रूप में हुई है। उसके परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद उसका शव मिला। घटना बुधवार की बताई जा रही है। उसकी पत्नी ने उससे आखिरी बार बात बुधवार शाम 5 बजे की थी। तब ऑटो ड्राइवर ने कहा था कि वह सेक्टर 10 से एक शख्स को सेक्टर 49 छोड़ने जा रहा है और जल्द ही घर आ जाएगा। इसके बाद दोनों रात 9 बजे फिर बात की लेकिन उसके बाद उसका फोन नहीं लगा। उसकी पत्नी बुधवार को सारी रात उसे फोन करती रही लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उसने गुरुवार सुबह तक पति को करीब 200 बार फोन किया। इसके बाद परिवारवालों ने पुलिस मे...