औरैया, अप्रैल 19 -- बच्चे हों या बूढ़े। पुरुष हों चाहें महिलाएं, जिसे भी जब मौका मिलता है वह रील बनाने से नहीं चूकता। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में कई बार ये लोग जान जोखिम में भी डालने से नहीं चूकते। कुछ तो गाड़ियों पर ही स्टंट करके रील बनाते हैं। यूपी के औरैया जिले से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो यमुना पैंटून पुल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला ने कार की बोनट पर खड़ी होकर रील बनाई और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। इसकी जानकारी होते ही एआरटीओ ने पांच हजार रुपये का जुर्माना काट दिया है। जानकारी करने पर पता चला कि वायरल हो रही रील में दिख रही कार उपेन्द्र चौहान के नाम पर पंजीकृत है। रील बनाने वाले महिला शिवानी चौहान है। उसने यम...