नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक महिला अपनी बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटती नजर आ रही थी। महिला पहले हाथ और फिर स्टील के ग्लास से सास पर कई वार करती है। वहीं वीडियो की शुरुआत से अंत तक कई बार सास को गालियां देती है। वीडियो कथित तौर पर बुर्जुग महिला के पोते ने बनाया है, जो वीडियो में अपनी मां से कई बार रुकने को कहता है। वायरल वीडियो में लड़का पंजाबी में कहता सुनाई दे रहा है, "मम्मा ना करो। ना करो।" महिला बच्चे की मिन्नतों को अनसुना करते हुए अपनी सास के बाल खींचती है, थप्पड़ मारती है, मारती है और गालियां देती है। इस बीच वह सास में हाथ में मौजूद ग्लास छीनकर उससे भी वार करती है। वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक वीडियो पंजाब के गुरदासपुर का है। बहु की पहचान हरजीत कौर के ...