हाजीपुर, मई 6 -- महुआ,एक संवाददाता। सारी तैयारी हो जाने और लड़की को मेहंदी लगने के बावजूद वर पक्ष की ओर से दहेज की खातिर शादी से इनकार कर दिया गया। यह खबर मिलते ही वधू पक्ष के लोग विचलित हो गए और उन्होंने सोमवार को थाने में आवेदन देकर वर पक्ष पर संगीन आरोप लगाया है। महुआ थाने के गद्दोपुर निवासी पशुपति मिश्र ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि अपनी पुत्री शिवानी कुमारी की शादी महुआ थाने के ही बहोरी निवासी बच्चे लाल ठाकुर के पुत्र विवेक कुमार से तय की थी। शादी को लेकर वधू पक्ष की ओर से ढाई लाख का सामान उपहार के रूप में वर पक्ष को दिया गया था। वही आगामी 6 जून को परिणय संस्कार होना था। जिसकी सारी तैयारी हो गई थी। वही लड़की को शादी के शगुन का मेहंदी भी लगाया जा रहा था। साथ ही टेंट, सामयाना, पंडाल, आर्केस्ट्रा ट्राली, हवाई, साज सज्जा आदि सारी ...