रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 7 -- पर्यटक गांव सारी में नंदा देवी को ग्रामीणों ने पूजा अर्चना के बाद एक बेटी की तरह मायके से ससुराल विदा किया। इस दौरान ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। विदाई का यह अद्भुत क्षण देखकर हर कोई भावुक हो गया। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवरियाताल के आधार शिविर पर्यटन गांव सारी में नंदा मेला संपंन हो गया। बीती रात नंदा देवी ने गांव का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। जबकि मंगलवार सुबह सभी लोग बारिश के बीच एकत्रित हुए और मां नंदा देवी की पूजा अर्चना की। देवी को खाजा, चूडा, मुंगरी, अखरोट आदि खाद्य व श्रृंगार सामग्री भेंटकर करते हुए खीर का भोग लगाया गया। ठीक उसी तरह नंदा को विदा किया गया जिस तरह एक बेटी को मायके से ससुराल विदा किया जाता है। विदाई के समय का माहौल भावुकता भरा रहा। हर किसी केअ आंखों में आंसू दिखे। कोई भी अपने...