गंगापार, जुलाई 4 -- आषाढ़ मास में लगे गुप्त नवरात्र का सोमवार को आखिरी दिन था। गुप्त नवरात्र का आखिरी दिन और शुक्रवार का दिन होने के चलते क्षेत्र के सारीपुर गांव स्थित प्राचीन शीतला मां के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भारी भीड़ निकली। दूर दूर से वाहनों से पहुंची भीड़ के चलते घूरपुर चौराहे से लेकर रेलवे फाटक तक एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सारीपुर गांव स्थित प्राचीन शीतला मां के मंदिर पर विगत एक सप्ताह से मेले का आयोजन चल रहा है। आषाढ़ मास में वैसे हमेशा ही यहां मेला लगता है लेकिन गुप्त नवरात्र को लेकर इस बार भारी भीड़ हो गई । सोमवार का दिन और गुप्त नवरात्र का आखिरी दिन होने के चलते सोमवार की भोर से ही बाहरी भीड़ वाहनों से घूरपुर पहुंची और घूरपुर प्रतापपुर मार्ग की ओर घूमी तो रेलवे फाटक के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों लगी वाहनों...