सीवान, फरवरी 1 -- फोटो 13 कैप्शन- भगवानपुर हाट के सारीपट्टी गांव में संत स्वामी रौनक दास महाप्रभु का समाधि स्थल, जहां वसंत पंचमी को होगा भव्य संत समागम। भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के सारीपट्टी गांव में वसंत पंचमी से दो दिनों तक होगा संतों का जमावड़ा होगा। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से संत व श्रद्धालु जुटेंगे। दो दिवसीय संत समागम के आयोजन को लेकर चल रही तैयारी में ग्रामीण व भक्तगण जुटे हुए हैं। इसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। समाधि स्थल की मरम्मत कर रंगाई-पुताई की गई है। इसे आकर्षक ढंग से सजाने का काम चल रहा है। समाधि स्थल व मंदिर परिसर के चारों तरफ साफ-सफाई की गई है। यह रमणीक स्थल पवित्र रौनक सरोवर के किनारे अवस्थित है। यहां शैव व वैष्णव संप्रदाय के संतों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। ठंड को देखते हुए वसंत पंचमी की रात म...