नई दिल्ली, जुलाई 7 -- पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का सरकारी बंगला खाली न करने वाले विवाद पर जवाब आया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार को इस संबंध में लिखा गया था कि पूर्व सीजेआई अपने सरकारी आवास में बने रहने की सीमा पार कर चुके हैं और बंगला खाली नहीं कर रहे हैं। उनसे बंगला तुरंत खाली कराया जाए। अब इसे लेकर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का बयान आया है। उनका कहना है कि हमारा पूरा सामान पैक है। हम जल्दी ही यहां से निकल जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम रेडी टू मूव हैं और ज्यादा से दो सप्ताह या फिर 10 दिन के अंदर घर खाली कर देंगे। उन्हें चीफ जस्टिस के तौर पर दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग पर 5 नंबर बंगला मिला था। वह नवंबर 2024 में रिटायर हो गए थे और तब से अब तक इसी बंगले में रह रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद जस्टिस संजीव खन्ना मुख्य न्यायाधीश बने ...