नई दिल्ली, जुलाई 30 -- इंडिया काउचर वीक में बॉलीवुड की हसीनाओं का जलवा एक के बाद एक देखने को मिल रहा है। डिजाइन के ब्यूटीफुल क्रिएशन में उतरीं ये एक्ट्रेसेज अपने लुक और वॉक दोनों से फैंस का ध्यान खींच रही हैं। लेटेस्ट लुक की बात करें तो सारा अली खान और जाह्नवी कपूर दोनों ही लहंगा पहनकर रैंप वॉक के लिए पहुंची। जो इस वेडिंग सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। तमन्ना भाटिया, भूमि पेडनेकर, तारा सुतारिया भी गॉर्जियस लहंगा लुक में नजर आ चुकी हैं। और, अब जाह्नवी कपूर के मरमेड वाले लहंगे और सारा अली खान के न्यूट्रल टोन लहंगे पर सबकी नजरें टिकी हैं।सारा अली खान का न्यूट्रल टोन लहंगा डिजाइनर आयशा राव के डिजाइन किए लहंगे में शो स्टॉपर बनीं। फ्लेयर डिजाइन के लहंगे और साथ में शार्ट ऑफ शोल्डर स्लीव के ब्लाउज डिजाइन में रैंप पर उतरीं सारा बलखाते हुए चलती दि...