नई दिल्ली, मई 14 -- सारा तेंदुलकर की खूबसूरती के लोग फैंस है। सोशल मीडिया की हर फोटो में उनकी फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन पर फैंस अट्रैक्ट हो जाते हैं। लेकिन बाकी लड़कियों की तरह सारा भी टीनएज में पीसीओएस जैसी समस्या से जूझ चुकी हैं। वॉग को दिए इंटरव्यू में उन्होने बताया कि कैसे वो अपने चेहरे के एक्ने और मार्क्स को छिपाने के मेकअप करती थीं और साथ ही इन्हें खत्म करने के अलग-अलग तरीके अपनाती थीं। लेकिन सही डाइट और एक्सरसाइज की मदद से वो पीसीओएस जैसी समस्या से छुटकारा पा चुकी हैं।इंटरमिटेंट फास्टिंग और वेट ट्रेनिंग ने की मदद PCOS की प्रॉब्लम में शरीर में एंड्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है। जिसकी वजह से हेयर ग्रोथ, एक्ने, ऑयली स्किन के साथ ही वेट गेन भी जल्दी होने लगता है। इन सारी समस्या से निपटने में सारा तेंदूलकर की मदद की इंटरमिटेंट फास्टिंग और व...