नई दिल्ली, जुलाई 30 -- नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में रैम्प वॉक के लिए सारा अली खान और खुशी कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। इंस्टाग्राम और रेड्डिट पर दोनों ही एक्ट्रेसेज के वीडियो वायरल हुए, जिन्हें साझा करते हुए लोगों ने कहा कि दोनों ही एक्ट्रेस रैम्प वॉक के दौरान इसमें बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं। ऐसा लग रहा था जैसे वो यह वॉक बस करने के लिए कर रही हों और उनका इसमें कोई इंट्रेस्ट ना हो। फिर एक बार सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल मॉडल और एक्ट्रेसेज से यह काम कराने की बात पर बहस छिड़ गई।सारा अली खान इस बात पर हुईं ट्रोल बात सारा अली खान की करें तो वह इंडिया कोचर वीक में आएशा राव के रोज गोल्ड लहंगे में बतौर शो स्टॉपर मौजूद थीं। ना के बराबर मेकअप और खुले बालों में सारा कमाल लग रही थीं, लेकिन बात रैम्प वॉक की करें तो सोश...