नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने रामायण फेम एक्टर सुनील लहरी के बेटे, कृष पाठक से शादी कर ली। 'सपना बाबुल का... बिदाई' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज में नजर आईं सारा खान ने इस साल अक्टूबर में कोर्ट मैरिज और फिर कुछ महीनों बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी और मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया। वहीं अब उन्होंने अपनी शादी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।'सारा ने लिखा, मांग का ये सिंदूर.' रविवार को सारा और कृष ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी करता नजर आ रहा है। एक तस्वीर में कृष, सारा की मांग में सिंदूर भरते और दूसरी तस्वीर में शादी के बाद सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "मांग का ये सिंदूर है, सिर्फ लाल नहीं, मेरा 'हम' का नूर है.। View this post on ...