नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी पहलगाम हमले को लेकर पोस्ट लिखा। उन्होंने कश्मीर की अपनी एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए पहलगाम में हुए हमले को लेकर कहा कि उनका दिल टूट गया। अब सारा अली खान अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, सारा अली खान को लोग उस तस्वीर की वजह से ट्रोल कर रहे हैं जो उन्होंने पोस्ट की।सारा ने पहलगाम हमले पर व्यक्त कीं संवेदनाएं सारा अली खान ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- "इस बर्बर क्रूरता से दिल टूट गया है, सदमा लगा है और डर गई हूं। धरती पर हमारा स्वर्ग-एक ऐसी जगह जो इतनी शांत, शांतिपूर्ण और सुंदर लगती थी। शांति और न्याय के लिए प्रार्थना कर रही हूं।" क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्...