नई दिल्ली, जनवरी 28 -- इस वक्त सारा अली खान और ओरहान अवत्रामणि यानी ओरी के बीच हुआ विवाद खबरों में बना हुआ है। पिछले दिनों ओरी का सारा के करियर पर एक कमेंट दोनों के नीच इस बड़े विवाद की वजह बना। इस पूरे मामले पर ओरी ने चुप्पी तोड़ते हुए सारा अली खान और उनकी मां अमृता राव से माफी की मांग कर दी है। ओरी ने कहा कि अगर ये दोनों उनसे माफी मांग लेंगी तो वो विवाद को भूलने की कोशिश कर सकते हैं। ओरी ने ये भी बताया कि अमृता सिंह ने उन्हें ट्रॉमा दिया है।ओरी ने की अमृता सिंह के दिए ट्रॉमा की बात इस पूरे विवाद पर ओरी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की। ओरी ने कहा कि उन्होंने सारा को कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। और इब्राहिम अली खान को तो वो सालों से फॉलो नहीं करते। ओरी ने आगे कहा कि सारा के साथ दोस्ती करना मतलब उस ट्रॉमा को इग्नोर करन...