दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। डायरिया के प्रकोप से सदर प्रखंड की सारा मोहम्मद पंचायत के सारामोहनपुर गांव में दहशत फैल गई है। गांव के लोग काफी डरे-सहमे हैं। गत 15 सितंबर को गांव में डायरिया का पहला मामला सामने आया। वार्ड पांच निवासी अर्जुन पासवान को पेट दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत हुई। स्थानीय स्तर पर इलाज करने के बावजूद ठीक नहीं होने पर उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। उनको भर्ती कराने गए अभिषेक कुमार एवं शिव प्रसाद पासवान को भी कुछ देर बाद उल्टी-दस्त होने लगी। अगले दिन उनके कई अन्य परिजन भी चपेट में आ गए। धीरे-धीरे यह बीमारी फैलते हुए वार्ड तीन, चार, छह व आठ के ग्रामीणों को भी चपेट में ले लिया। अधिकतर ग्रामीणों में उल्टी, दस्त एवं पेट दर्द की शिकायत है। डायरिया की सूचना पर सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. उमाशंकर प्रसाद एक्टिव हुए। गांव में क...