कटनी, अगस्त 21 -- सिविल जज बनने की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी खुद के लापता होने का प्लान भी खुद ही बनाई थी। इस काम में उसके दोस्त सारांश और तेजिंदर नाम के एक ड्राइवर ने मदद की थी। 7 अगस्त को लापता हुई अर्चना की खोज में 70 लोगों की पुलिस टीम लगातार काम कर रही थी। इस दौरान 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। आखिरकार पुलिस उसे ढूंढ निकालने में कामयाब रही। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, महिला वकील अर्चना तिवारी के रहस्यमयी लापता होने की गुत्थी सुलझ गई है। बुधवार को उसे बरामद कर लिया गया। रक्षाबंधन मनाने के लिए यात्रा के दौरान 22 साल की यह युवती लापता क्यों हुई? पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसका जवाब मिल गया है। पता चला कि अर्चना ने पढ़ाई छोड़कर शादी करने के परिवार के भारी दबाव के चलते लापता होने ...