नई दिल्ली, जून 27 -- काजोल 90 की दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई कल्ट फिल्में दीं। अब उनकी फिल्म मां सिनमेमाघरों में है। काजोल से पूछा गया कि उन्हें नई एक्ट्रेसस में से किसी में अपनी छवि दिखती है तो उन्होंने इनकार कर दिया। हालांकि जाह्नवी, सारा और अनन्या को छोड़कर उन्होंने एक एक्ट्रेस की तारीफ की और वो हैं आलिया भट्ट।काजोल जैसा कोई नहीं काजोल इंडिया टुडे से बातचीत कर रही थीं। उनसे पूछा गया कि क्या नई जनरेशन का कोई एक्टर है जो उन्हें 90 के दशक की काजोल की याद दिलाता है? इस पर काजोल ने जवाब दिया, 'मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि कोई नहीं। लेकिन हर एक्टर्स ने अपना एक अलग संसार बनाया है। वे किसी के नक्शेकदम पर नहीं चल रहे और चलना भी नहीं चाहिए। ये एक अलग दुनिया है।'आलिया की तारीफ काजोल ने अबकी और पहले की फिल्म इंड...