गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। सारस संरक्षण समिति, उत्तर प्रदेश ने वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की है। पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ, उत्तर प्रदेश की ओर से गोरखपुर वन प्रभाग को एक मोबाइल वेटेनरी यूनिट-रेस्क्यू वैन दी गई है। आधुनिक रेस्क्यू वैन सारस सहित विभिन्न घायल पक्षियों के त्वरित बचाव और प्राथमिक उपचार के लिए उपलब्ध रहेगा। इस सुविधा के शुरू होने से गोरखपुर और आसपास के जिले के लोगों को अब घायल पक्षियों की सहायता के लिए त्वरित सेवा उपलब्ध होगी। कहीं भी मोर, सारस या अन्य पक्षी घायल मिलते हैं तो कोई भी नागरिक इसकी सूचना वन विभाग गोरखपुर के कमांड सेंटर के मोबाइल नंबर 07839435312 पर दे सकता है। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर पक्षियों को प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उन्हें सुरक्षित वातारण में ले जाएगी। डीएफओ विक...