घाटशिला, दिसम्बर 18 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत सारसाबेड़ा गांव में ग्राम प्रधान गया प्रसाद नायक के अध्यक्षता में गोपालपुर पंचायत के ग्राम प्रधानों का एक बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अरूण बारिक, चाकुलिया के वरिष्ठ ग्राम प्रधान कोकिल महतो, गिरीशचंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिसमें पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अरूण बारिक के अगुवाई में ग्राम प्रधानों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है एवं ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम सभा की अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में पेसा अधिनियम लागू है,पर नियमावली लागू करने में सरकार विलंब कर रही है। उन्होंने ...