देवघर, दिसम्बर 13 -- सारवां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच प्रभारी डॉक्टर ब्रजकिशोर सिन्हा व बीडीएम प्रशांत कुमार की देखरेख में डॉक्टर अभय कुमार द्वारा की गई। इस दौरान दलीरायडीह, डहुआ, बनवरिया, टिकोरायडीह व रक्ति सहित 5 कलस्टर के 14 सप्ताह से 34 सप्ताह तक के 90 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की गई। इस क्रम में खून जांच, बीपी व वेट लिया गया। गर्भ में 2 बच्चा वाली महिलाओं को विशेष रूप से सतर्कता बरतने, आयरन व कैल्शियम की गोली खाने की सलाह दी गई। रक्त की कमी वाले पेसेंट को आयरन गोली के साथ दूध, फल, हरी साक सब्जी खाने कहा गया। जांच में एएनएम रेणु कुमारी, प्रेमलता कुमारी, बीटीटी सुमन कुमारी, ब्रह्मदेव वर्मा, राजन हाजरा, सहिया साथी लक्ष्मी कुमारी,...