देवघर, जनवरी 26 -- सारवां। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर सारवां थानांतर्गत भंडारो मोड़ के समीप शनिवार को सड़क हादसे में एक अधेड़ सहिया की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां से महिला का इलाज कराकर टोटो से घर लौट रही सुरसुरा नवाडीह गांव की 50 वर्षीया सहिया दुलारी बीबी, पति- मुस्तकीम अंसारी अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में उसी टोटो से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। सीएचसी में डॉ. बीके सिन्हा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया। सीएचसी एम्बुलेंस चालक पारस सिंह के अनुसार महिला के सदर अस्पताल पहुंचने पर जांच कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि सहिया अपने गांव से गर्भवती महिला को जांच कराने एक टोटो से स...