देवघर, जून 19 -- सारवां, प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सीएसआर मद से सारवां एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड के 166 आंगनबाड़ी केंद्रो को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में म्यूजिक सिस्टम एवं कस्तूरबा विद्यालय को वाटर कूलर बैंक के आरएम प्रशांत कुमार झा द्वारा प्रदान किया गया। म्यूजिक सिस्टम द्वारा बच्चों को खेल- खेल में मनोरंजन के साथ शिक्षा के मुर्त रूप देने की सोच में सारवां बीडीओ रजनीश कुमार का सराहनीय योगदान रहा। बताया गया कि खेल-खेल में छोटे-छोटे बच्चे सुनकर जितनी चीजों को ग्रहण करते हैं,उतना अन्य तरीकों से नहीं सीख पाते हैं। बैंक के आरएम ने कहा कि एसबीआई इस तरह का कार्य हमेशा किया करते हैं। सारवां में यह पहली बार हो रहा है। उन्होंने सभी सेविकाओं को पालनहार कहते हुए उन्हें माता यशोदा की संज्ञा दी। बच्चों का भविष्य संवारने के लिए और मेहनत करन...