देवघर, नवम्बर 28 -- सारवां प्रतिनिधि सेवा का अधिकार सप्ताह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के बंदाजोरी व बनवरिया पंचायत सचिवालय में किया गया। बनवरिया में बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं बंदाजोरी में सीओ रजनीश कुमार व बीएओ बिजय कुमार देव की देखरेख में कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बनवरिया में कुल 292 आवेदन जमा किया गया। जिसमें 39 का निष्पादन ऑनस्पाट कर दिया गया। 253 आवेदन पेंडिंग रह गया। इसकी जानकारी देते हुए बीएओ ने बताया कि बनवरिया में आय प्रमाण-पत्र के 17, जन्म के 4, जाति के 17, नया राशनकार्ड के 10, मृत्यु प्रमाण-पत्र के 2, वृद्धापेंशन के 41, विधवा 2 व निवासी प्रमाण पत्र के लिए 22 आवेदन जमा किए गए। बंदाजोरी में कुल 342 आवेदन प्राप्त हुआ। इसमें 14 का निष्पादन ऑनस्पाट क...