देवघर, जून 28 -- सारवां। अवैध रूप से एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने वाले के विरूद्ध सहायक विद्युत अभियंता सारठ सोमेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में थाना क्षेत्र के रक्ति गांव में कुल 6 लोगों को विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े गए। इनमें गांव निवासी हृदय राय, पिता- गांगू राय, सुरेश राय, पिता- राम प्रसाद राय, राजेश राय, पिता- महेंद्र प्रसाद राय, रूपेश राय, पिता- प्रदीप राय, मनीष झा, पिता- पवन झा, जयकांत झा, पिता- भोलानाथ झा के विरूद्ध थाना में सहायक विद्युत अभियंता द्वारा कांड दर्ज कराया गया है। वहीं पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर 7242 रुपए का फाइन भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...