देवघर, फरवरी 7 -- सारवां प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर अभिलेखीय सहित चल रहे अन्य योजनाओं की जांच के लिए बीडीओ रजनीश कुमार के नेतृत्व में 22 सदस्यीय प्रखंड स्तरीय टीम गुरुवार को बनवरिया पहुंची। जांच के क्रम में टीम द्वारा मनरेगा व 15वें वित्त सहित अन्य योजनाओ के अभिलेखों की जांच बीडीओ सहित अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा की गई। जारा में सर्वेश्वर मंडल के डोभा, बागवानी व कूप की स्थलीय जांच टीम द्वारा की गई। तालाब में इनलेट नहीं पाया गया। उसे अविलंब पूरा करने का निर्देश अधिकारी द्वारा दिया गया है। जानकारी के अनुसार मनरेगा सहित 15वें वित्त के अभिलेखों के संधारण में अनियमितता पाई गई है। जांच में आधा दर्जन से अधिक पंजी करीब 6 माह से अप टू डेट नहीं पाया गया। अभिलेख में एमआर संधारण भी नहीं पाया गया है। टीम द्वारा एमबी मूमेंट को कड़ाई के साथ पालन करने का न...