देवघर, सितम्बर 22 -- सारवां,प्रतिनिधि। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एनआईएलपी के तहत रविवार को प्रखंड के 128 जन चेतना केंद्रो में मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल 1801 महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में 15 वर्ष के उपर के 1351 महिला एवं 450 पुरूष शामिल हुए। परीक्षा को लेकर निरक्षरों का उत्साह इस तरह था कि 85 साल की बुजुर्ग महिला भी परीक्षा में शामिल हुई। इस संबंध में बीपीओ मनोज कुमार मंडल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का माहौल तैयार करने के लिए निरक्षरो का सर्वे कराया गया था। जिसमें कुल 2000 लोगों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया गया था। बताया कि परीक्षा में पास होने वाले सभी लोगों को राज्य से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। परीक्षा में सीआरपी सहित वोलेंटियर शिक्षकों की भूमिका अहम र...