देवघर, जनवरी 16 -- सारवां प्रतिनिधि देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर थानान्तर्गत लखोरिया मोड़ के समीप गुरुवार शाम तेज रफ्तार हाइवा ने अपाचे सवारों को रौंद दिया। घटना में जियाखाड़ा मेला देखकर वापस अपने घर लौट रहे युवक-युवती की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार डहुआ पंचायत के हरिकुरवा निवासी महेश पासवान का 22 वर्षीय पुत्र लखन पासवान व लखोरिया पंचायत के घुरनियां गांव निवासी करीब 18 वर्षीया वंदना कुमारी जियाखाड़ा मेला देखकर अपाचे बाइक से वापस घर लौट रहे थे। उसी क्रम में डहुआ मोड़ के समीप देवघर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार जेएच-15-पी-0632 नंबर के तेज रफ्तार हाइवा से सीधी टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार युवक व युवती की मौत घटनास्थल पर हो गई। हादसे में मृतकों का अंग-भंग हो गया। मृतक युवक व युव...