देवघर, जुलाई 13 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत भंडारो पंचायत के बलीडीह गांव में शनिवार दोपहर बाद हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से 6 वर्षीय एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत बालक की पहचान गांव निवासी हरेश यादव के पुत्र दीपक यादव के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई किरण बास्की सदलबल बलीडीह गांव पहुंचे। मृतक के परिजन व ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। इस संबंध में एएसआई द्वारा ग्रामीणों के कथनानुसार बताया गया कि बलीडीह में बालक की मौत बिजली करंट लगने से हो गई। बताया कि परिजनों ने मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...