देवघर, अगस्त 13 -- सारवां। प्रखंड के प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा की वार्षिक पूजा धूमधाम से शांतिपूर्ण संपन्न हुई। बाबा दुबे की पूजा को लेकर क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से उत्सव का वातावरण था। सोमवार अहले सुबह श्रद्धालु तालाब में स्नान कर दंड देते हुए बाबा दुबे के मंदिर पहुंचे। दंड देने के उपरांत स्नान कर लोगों ने मंदिर में बाबा पर जल अर्पित किया। अहले सुबह से देर शाम तक झारखंड सहित दूसरे राज्यों से भी पहुंचे श्रद्धालुओं ने जल अर्पित कर बाबा से अपने परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना की। शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा कराने के लिए पुलिस व स्थानीय वॉलेंटियरों द्वारा स्टील गेट के माध्यम से कतारबद्ध मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा था। भक्तों की भीड़ अधिक होने के कारण गर्भ गृह में महिलाओं के जेवर कटने की शिकायत भी सामने आई। दोपहर म...