देवघर, जून 15 -- सारवां,प्रतिनिधि। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार एवं सीओ राजेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड व अंचल के सभी कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में बीडीओ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सभी कर्मियों को प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही यह बताया गया कि उपायुक्त द्वारा रक्तदान दान के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। जिले के रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को दूर करने की दिशा में इसे एक साकारात्मक कदम बताया गया। इसके लिए प्रखंड स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भविष्य में किया जाएगा। बताया कि 21 जून विश्व योग दिवस के पूर्व 17 जून को प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में योग दिवस को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए बैठक की जाएगी। इसमें...