देवघर, सितम्बर 16 -- सारवां। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में 1-19 साल तक के बच्चों को एलवेंडाजोल की दवा खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सारवां में बच्चियों को एलवेंडाजोल की दवा सामने में खिलाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीएम प्रशांत कुमार द्वारा बताया गया कि छूटे बच्चों को 19 सितंबर को दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर बीडीएम प्रशांत कुमार, कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार वर्मा, नेत्र सहायक अनील कुमार दास सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...