देवघर, सितम्बर 28 -- सारवां/देवघर। देवघर-सारठ मुख्य पथ पर सारवां थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में भाभी की मौत हो गई वहीं देवर घायल हो गया। मृतका बेबी देवी, पति- शिवनंदन प्रसाद है। दोनों सारवां थाना के मरकट्टा गांव के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में मृतका के घायल देवर त्रिपुरारी राय ने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र में परिवार के साथ वर्षों से रह रहे हैं। शनिवार को उसके बड़े भाई होमगार्ड शिवनंदन प्रसाद ड्यूटी पर थे, इसलिए 48 वर्षीया भाभी बेबी देवी को लेकर वह बाइक से पैत़ृक आवास सारवां थाना के मुरकट्टा गांव निजी आवास जा रहा था। जब सारवां-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर सारवां थानांतर्गत नावाडीह मोड़ के पास पहुंचा, तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो चालक ने सामने से आकर बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार भाभी के...