देवघर, दिसम्बर 1 -- सारवां/देवघर प्रतिनिधि देवघर-सारठ मुख्य पथ पर सारवां थाना अंतर्गत जियाखड़ा पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार रात एक बाइक चालक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर अवस्था में बाइक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांचोंपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में थाना के एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि लोगों से जानकारी मिली थी कि पुल के पास दुर्घटना हुई है। वहां जाने के बाद पता चला कि सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त बाइक पड़ी थी जबकि बीच सड़क पर युवक घायल अवस्था में पड़ा था। उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टर ने मृत घोषिय कर दिया। खबर लिखे जाने तक बाइक चालक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस उसकी ...