देवघर, अक्टूबर 10 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत सारवां-मधुपुर मार्ग के सारवां मोड़ के समीप 6 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में कुमरसी पथरगामा गोड्डा निवासी घायल मंचन हांसदा की मौत एम्स देवघर में इलाज के दौरान हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र 21 वर्षीय राकेश हांसदा द्वारा एम्स देवघर में पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिये फर्द बयान के आधार पर सारवां थाना में जेएच-17-क्यू-7322 के चालक के विरूद्ध सड़क दुर्घटना का कांड दर्ज कराया गया है। कहा गया है कि उसके पिताजी, दोनों बहन प्रतिमा हांसदा व तारामुखी हांसदा को कार्मेल स्कूल मधुपुर बाइक से छोड़ने जाने के क्रम में आरोपी बाइक चालक द्वारा नशे में धुत होकर तेज गति से बाइक चलाते हुए उसके पिताजी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी गयी। जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे व बहनें भी घायल हो गई थी। इलाज क...